logo

सफ़ाई व्यवस्था को लेकर अपनी बदहाली पर रोता चूड़ी मार्केट। विश्व भर में फ़िरोज़ाबाद की पहचान सुहाग की प्रतीक चूड़ी है जबकि नग

सफ़ाई व्यवस्था को लेकर अपनी बदहाली पर रोता चूड़ी मार्केट।
विश्व भर में फ़िरोज़ाबाद की पहचान सुहाग की प्रतीक चूड़ी है जबकि नगर निगम फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नंबर 64 पुराना डाकखाना चौक इमामबड़ा जो कि पुरानी चूड़ी मार्केट है देश भर का व्यक्ति यहां आता है और इस प्रकार की सफाई व्यवस्था देखता है स्थानीय लोगो का कहना है कि पार्षद व सुपरवाइजर को कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन उनके ऊपर कोई असर नही पड़ता है पिछले 2 महीने से कोई सफाई नहीं कराई गई है जबकि यहां के लोग प्राइवेट सफ़ाई कर्मचारियों से सफाई कराते रहते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वो भी नहीं हो पा रही है मार्केट वालों का कहना है कि प्राइवेट पैसे देने पर ही हमेशा यहां सफाई होती रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार निगम द्वारा जब कभी कोई कार्य कराया जाता है तो पार्षद सोशल मीडिया पर डालने की लिए फ़ोटो तो खिंचवा लेते हैं लेकिन यह जानने का प्रयास नही करते कि क्या स्थिति है यहां की। सपा पार्षद मोहम्मद इमरान व सुपरवाइजर का इस और सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है क्षेत्रीय जनता में रोष है। क्या नगर निगम ने सुपरवाइजर को उनके काम के बारे में अवगत नही कराया है उनका काम सफाई कर्मचारियों से काम कराना है या पार्षद जी के अनुसार काम करना।
नूरुल इस्लाम, फ़िरोज़ाबाद

1
14635 views
  
1 shares